अनगड़ा : हथियार के बल पर दुकानदार से लूट
अनगड़ा : जोन्हा के दुकानदार मो रजा को मंगलवार की शाम सात बजे अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा कर लूट लिया. तीन हथियारबंद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. दिनभर बाजार करने के बाद शाम में मो रजा अपने पुत्र इरफान के साथ रुपयों से भरा गल्ला लेकर अपनी बाइक की ओर आ रहे थे, […]
अनगड़ा : जोन्हा के दुकानदार मो रजा को मंगलवार की शाम सात बजे अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा कर लूट लिया. तीन हथियारबंद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. दिनभर बाजार करने के बाद शाम में मो रजा अपने पुत्र इरफान के साथ रुपयों से भरा गल्ला लेकर अपनी बाइक की ओर आ रहे थे, इसी बीच कुछ दूर से तीनों लुटेरे रजा की रेकी कर रहे थे.
जैसे ही इरफान बाइक स्टार्ट करने लगा, तीनों लुटेरों ने हथियार का भय दिखा कर रुपये लूट लिये. इसी बीच रिंकू गुप्ता नामक दुकानदार वहां पहुंचा, जिन्हें लुटेरों ने भगा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे एक स्कूटी (नंबर 8226) से फरार हो गये. घटना की जानकारी अनगड़ा पुलिस को दे दी गयी है.