रांची : वेतन देने के लिए जेसीएफ से लिया जायेगा लोन
रांची : माडा के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए झारखंड आकस्मिक निधि (जेसीएफ) से लोन लिया जा रहा है. इसके लिए माडा बाजार फीस नियमावली में संशोधन किया गया है. माडा द्वारा राजकीय कोष में जमा राशि 80 प्रतिशत के विरुद्ध जेसीएफ से लोन लिया जा रहा है. इस राशि से माडा के कर्मचारियों […]
रांची : माडा के कर्मचारियों को वेतन देने के लिए झारखंड आकस्मिक निधि (जेसीएफ) से लोन लिया जा रहा है. इसके लिए माडा बाजार फीस नियमावली में संशोधन किया गया है. माडा द्वारा राजकीय कोष में जमा राशि 80 प्रतिशत के विरुद्ध जेसीएफ से लोन लिया जा रहा है. इस राशि से माडा के कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जायेगा.