रांची : देश के उत्थान के लिए कार्य करें युवा

रांची : वर्तमान समय की स्थिति को नियंत्रित करने में युवाओं की भूमिका अहम होनी चाहिए. यदि देश के उत्थान को अपना उत्थान मानते हुए युवा प्रत्येक कार्य करें, तो भारत विश्वगुरु जल्द ही बनेगा. यह बात मेयर आशा लकड़ा ने कही. मेयर मंगलवार को अभाविप के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस पर स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 9:21 AM
रांची : वर्तमान समय की स्थिति को नियंत्रित करने में युवाओं की भूमिका अहम होनी चाहिए. यदि देश के उत्थान को अपना उत्थान मानते हुए युवा प्रत्येक कार्य करें, तो भारत विश्वगुरु जल्द ही बनेगा. यह बात मेयर आशा लकड़ा ने कही.
मेयर मंगलवार को अभाविप के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस पर स्थानीय शहीद स्मृति सभागार,मोरहाबादी में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र प्रथम विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रही थीं. मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल(70 वर्ष) से ही एक सुदृढ़ और सक्षम भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है. आज परिषद के आंदोलन के कारण ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रभावित राज्यों में हटाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि आज देश की जिम्मेवारी युवाओं के कंधे पर ही है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि की छात्रा अदिति द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में लोगों को शुभकामना बैच पहनाया गया. मौके पर गुड़िया सिंह, डॉ पंपा सेन, कृष्णा मिश्र, मुक्ता नारायण सहित कॉलेजों से परिषद कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version