रांची : मानसिक रोगी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में ट्रेन के आगे कूद कर अमित कुमार यादव (25) ने जान दे दी. उसके पिता शिव नारायण यादव ने बताया कि वह सुबह देवघर से रांची अपने पुत्र का इलाज कराने आये थे. सुबह सीआइपी में डॉक्टर से दिखाने के बाद दोपहर 3.30 बजे वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 9:25 AM
रांची : रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में ट्रेन के आगे कूद कर अमित कुमार यादव (25) ने जान दे दी. उसके पिता शिव नारायण यादव ने बताया कि वह सुबह देवघर से रांची अपने पुत्र का इलाज कराने आये थे. सुबह सीआइपी में डॉक्टर से दिखाने के बाद दोपहर 3.30 बजे वह रांची-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ गये. ट्रेन जब खुल गयी, तो अमित ने कहा कि शौचालय जा रहे हैं और अचानक ट्रेन से उतर कर पटरी पर कूद गया.
शिव नारायण ने बताया कि अमित उनका इकलौता पुत्र था. उसकी शादी हो गयी है और उसकी एक बेटी भी है. श्री यादव ने कहा कि आज सीआइपी में चिकित्सक ने कहा था कि उसे एडमिट करा दें, लेकिन बुधवार को अमित के साला की शादी है. इसलिए शादी के बाद आकर एडमिट कराने की बात मैंने डॉक्टर से कही थी. शिवनारायण ने बताया कि वह देवघर के बरमसिया गांव के रहनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version