रांची : पुलिस की उदासीनता के कारण हो रही घटनाएं : चेंबर
रांची : रांची में पिछले एक माह में चोरी, छिनतई व हत्या की घटना से व्यापार जगत के लोग दहशत में हैं. आठ जुलाई को कोकर क्षेत्र में व्यापारियों पर चाकू से हमला किया गया. इससे लोग डरे हुए हैं. झारखंड चेंबर ने रांची के एसएसपी को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि पुलिस […]
रांची : रांची में पिछले एक माह में चोरी, छिनतई व हत्या की घटना से व्यापार जगत के लोग दहशत में हैं. आठ जुलाई को कोकर क्षेत्र में व्यापारियों पर चाकू से हमला किया गया. इससे लोग डरे हुए हैं. झारखंड चेंबर ने रांची के एसएसपी को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि पुलिस की उदासीनता के कारण घटनाएं हो रही हैं. एसएसपी से नियमित गश्त के लिए निर्देश देने की मांग की गयी है.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है़ घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा.
वेंकटेश कुमार, थाना प्रभारी, सदर