महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के थेथर कोचा निवासी एक बच्चे की मां ने हुंडरू निवासी पप्पू साहू पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पप्पू ऑटो चालक है. आरोप है कि चार साल से उसने उसका यौन शोषण किया, लेकिन अब वह दूसरी जगह शादी कर रहा है. महिला के […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के थेथर कोचा निवासी एक बच्चे की मां ने हुंडरू निवासी पप्पू साहू पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पप्पू ऑटो चालक है. आरोप है कि चार साल से उसने उसका यौन शोषण किया, लेकिन अब वह दूसरी जगह शादी कर रहा है. महिला के अनुसार उस पर बदचलन होने का भी उसने आरोप लगाया है.महिला आरोपी के मामा के घर काम करती थी. उसी समय से पप्पू साहू से वह मिली थी.
इस बीच महिला के पति ने उसे छोड़ दिया. तब युवक ने शादी करने की बात उसकी मां के समक्ष रखी. इनकार करने पर उसने जहर खाने की बात की. एक दिन जगन्नाथपुर मंदिर के समीप सुनसान जंगल में उसने महिला से शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद यह सिलसिला जारी हो गया. अब वह शादी से इनकार कर रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.