दहेज प्रताड़ना मामले में पूर्व फौजी सहित तीन गये जेल
रांची : सदर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में पूर्व फौजी बनवारी प्रसाद यादव, कलावती देवी व रणधीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी बूटी मोड़ के समीप डुमरदगा के रहनेवाले हैं. उन पर सुनीता देवी (सयाल-डी कोलवरी,भुरकुंडा) ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी […]
रांची : सदर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में पूर्व फौजी बनवारी प्रसाद यादव, कलावती देवी व रणधीर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी बूटी मोड़ के समीप डुमरदगा के रहनेवाले हैं.
उन पर सुनीता देवी (सयाल-डी कोलवरी,भुरकुंडा) ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि उनकी शादी 29 जनवरी 2008 को हुई थी. एक बच्ची के जन्म के बाद से ही ससुराल के लोग उन्हें दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे. पति, सास, ससुर व देवर पांच लाख की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. बाद में प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने मायके भुरकुंडा चली गयी. भुरकुंडा में सुनीता को फैमिली कोर्ट का नोटिस मिला.
जब महिला ने पति को फोन कर जानकारी लेनी चाही, तो पति ने उसे बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है. उसके बाद महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.