रांची : कुपोषण मिटाने में सहयोग करे ओएनजीसी : मुख्यमंत्री रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में कुपोषण बड़ी समस्या है. सभी के सहयोग से इसे मिटाया जा सकता है. आकांक्षी जिलों में इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है. ओएनजीसी भी सहयोग करे. सीएसआर गतिविधि के तहत आंगनबाड़ी, स्किल सेंटर आदि को खोलने में सहयोग करे. यह बातें उन्होंने बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 8:08 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में कुपोषण बड़ी समस्या है. सभी के सहयोग से इसे मिटाया जा सकता है. आकांक्षी जिलों में इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है. ओएनजीसी भी सहयोग करे. सीएसआर गतिविधि के तहत आंगनबाड़ी, स्किल सेंटर आदि को खोलने में सहयोग करे. यह बातें उन्होंने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शेखर से कही. श्री दास ने कहा कि कुपोषण मिटाना सरकार का लक्ष्य है.
इसी दिशा में आंगनबाड़ी को सशक्त बनाया जा रहा है. ओएनजीसी भी आंगनबाड़ी बनाने में सरकार का सहयोग करे. श्री शेखर ने कहा कि कंपनी सीएसआर गतिविधि के तहत यह काम करने को तैयार है. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, ओएनजीसी के बोकारो सीबीएम आरपी पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे सीएम : मुख्यमंत्री रघुवर दास 11 जुलाई को दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न विभागों के केंद्रीय मंत्रियों व अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे. वन पर्यावरण, नगर विकास, शिक्षा, कोल माइंस विभाग से जुड़ी कई योजनाओं में आ रही अड़चनों पर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करायेंगे. बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुख्यमंत्री बुधवार की शाम दिल्ली रवाना हुए

Next Article

Exit mobile version