जो दल जहां से जीता है, वहीं से लड़ेगा चुनाव
भाजपा में शामिल होनेवाले छह बागी विधायकों की सीट झाविमो के खाते में देने पर होगा विचार
इवीएम पर घटक दलों से मांगी गयी राय
रांची : झारखंड के विपक्षी दल विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे. वैसी सीट जो फिलहाल विपक्षी दलों के खाते में हैं, उन 32 सीटों पर उसी दल के नेता चुनाव लड़ेंगे.
इसमें झामुमो के पास 19, कांग्रेस के पास नौ, झाविमो और वामदल के पास दो-दो सीटें हैं. भाजपा में शामिल होनेवाले झाविमो के छह विधायकों की सीट झाविमो को देने और शेष बची सीटों पर फैसला अगली बैठक में लिया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की ओर से बुलायी गयी विपक्षी दलों की बैठक में लिया गया.
श्री सोरेन ने कहा कि विपक्षी दल विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे. बैठक में भाजपा व रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर चर्चा की गयी. कहा कि फिलहाल 32 सीटिंग सीटों पर सहमति बन गयी है. एक सप्ताह बाद फिर घटक दलों की बैठक होगी. इसमें अन्य सीटों पर निर्णय लिया जायेगा. 16 जुलाई को वामदलों की बैठक होगी.
उन्हें भी अगली बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा. बैठक में घटक दलों के नेताओं ने भी कई सुझाव दिये. कहा कि सीटिंग व दूसरे स्थान पर रहनेवाले विपक्षी दलों को ही वह सीट दिया जाये. शेष 11 सीटें जिसमें घटक दल के नेता दूसरे स्थान पर नहीं हैं, उन पर मजबूत व दमदार प्रत्याशी उतारा जाये. बैठक में इवीएम पर भी चर्चा की गयी.
घटक दलों से इस पर राय मांगी गयी है. लगभग एक घंटे तक चली बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, झाविमो नेता सरोज सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, मासस के विधायक अरुप चटर्जी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के रामेश्वर कुशवाहा और झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे.
नहीं पहुंचे कांग्रेस और झाविमो के अध्यक्ष
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी मौजूद नहीं थे. हालांकि कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम मौजूद थे. उन्होंने कहा कि व्यस्तता की वजह से डॉ अजय बैठक में नहीं आ पाये. उन्होंने पहले ही इसकी सूचना दे दी थी. वहीं, झाविमो की ओर से बैठक में सरोज सिंह मौजूद थे.
25 से 30 सीटों पर दावा करेंगे
आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्षी दलों की पहली बैठक में फिलहाल 32 सीटिंग सीटों पर सहमति बन गयी है. भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों की सीट झाविमो को देने पर विचार किया जायेगा. सीटिंग व दूसरे स्थान पर रहने वाले दलों की सीट देने का सुझाव बैठक में दिया गया. इस पर अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. कांग्रेस 25 से 30 सीटों पर दावा करेगी.
दूसरे स्थान वाली सीटों पर सहमति
झाविमो नेता सरोज सिंह ने कहा कि 38 सीटिंग सीट को लेकर सहमति बन गयी है. इसमें भाजपा में शामिल होने वाले छह विधायकों की सीट भी शामिल है. यह छह सीट झाविमो के खाते में ही रहेगी. इसके अलावा यह भी तय कर लिया गया है कि दूसरे स्थान पर रहने वाले दल को ही संबंधित सीट दी जाये. शेष बची 11 सीटों पर मजबूत प्रत्याशी देने को लेकर निर्णय लिया जायेगा.
10 सीटों पर करेंगे दावा
राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि राजद की ओर से 10 सीटों पर दावा किया जायेगा. तय हुए फार्मूले के तहत पार्टी का छत्तरपुर, मनिका, कोडरमा, गोड्डा, देवघर और गढ़वा पर दावा बनता है. इन सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. चतरा और पांकी में पार्टी के पास मजबूत दावेदार हैं.