रांची : मसानजोर डैम को लेकर बंगाल की सरकार कर रही है मनमानी
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने मसानजोर डैम को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है़ श्री पोद्दार ने इस मामले को राज्यसभा में उठाने के साथ-साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की मांग की है़ सांसद ने कहा है कि मसानजाेर बांध को […]
रांची : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने मसानजोर डैम को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया है़ श्री पोद्दार ने इस मामले को राज्यसभा में उठाने के साथ-साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की मांग की है़
सांसद ने कहा है कि मसानजाेर बांध को लेकर हुए समझौते का पश्विम बंगाल सरकार उल्लंघन कर रही है़ इससे संबंधित विवाद के निपटारे के लिए सदन की समिति गठित की जाये़ यह कमेटी समझौते की समीक्षा करे़ सांसद ने मंत्री को बताया कि मसानजोर बांध में दुमका की 12 हजार एकड़ खेती लायक जमीन जलमग्न है़ इसके बावजूद इस पर झारखंड का कोई जोर नहीं चलता है़ इस पर मालिकाना हक बंगाल सरकार का है़ केेंद्र सरकार को इन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए़