रांची : दुर्घटना में मौत के बाद शव के साथ लोगों ने की सड़क जाम

सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग कर रहे थे परिजन 2.15 से 3.20 बजे तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा रांची/मेसरा : सदर थाना क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात बाइक (जेएएच 01डीडी0839) की चपेट में आने से अनुज प्रसाद (44) गंभीर रूप से घायल हो गया था. रिम्स में इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 9:25 AM
सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग कर रहे थे परिजन
2.15 से 3.20 बजे तक दो किलोमीटर लंबा जाम लगा
रांची/मेसरा : सदर थाना क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात बाइक (जेएएच 01डीडी0839) की चपेट में आने से अनुज प्रसाद (44) गंभीर रूप से घायल हो गया था. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह डुमरदगा गांव में चौधरी पेट्रोल पंप के पास एनएच 33 के किनारे रहता था. मूल रूप से नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के खरसरी गांव का निवासी था. वह वह मोटिया मजदूरी का काम करता था. बुधवार को परिजनों व स्थानीय लोगों ने मुआवजे को लेकर चौधरी पेट्रोल पंप के पास सड़क जाम कर दिया. जाम करीब 2.15 से 3.20 बजे तक रहा.
सड़क के दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक जाम लग गयी. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. मौके पर सदर डीएसपी दीपक पांडेय, सिटी डीएसपी अमित कुमार व सदर इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार भी पहुंचे. सदर डीएसपी ने बड़गाईं सीओ शैलेश कुमार को बुलाया. सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये दिये. 10 हजार रुपये कागजी कार्रवाई के बाद देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम में स्कूल की बस, एंबुलेंस व सेना के वाहन भी फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version