रांची़ : तेल की कीमतों में वृद्धि पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
रांची़ : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को रांची महानगर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही उपायुक्त राय महिमापत रे को ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि केंद्र सरकार की अदूरदर्शी निर्णय का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. […]
रांची़ : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को रांची महानगर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया.
इसके साथ ही उपायुक्त राय महिमापत रे को ज्ञापन सौंप कर कहा गया कि केंद्र सरकार की अदूरदर्शी निर्णय का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा. प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले महंगाई पर नियंत्रण करने के वादे के साथ केंद्र में भाजपा सत्तासीन हुई. परंतु सत्ता संभालते ही पहले बजट में जनता को हाशिये पर डाल दिया. प्रदर्शन करनेवालों में आभा सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, उदय प्रताप, सोनाल शांति, कमल ठाकुर, दीपक ओझा आदि शामिल थे.