रांची : मौसम की संभावित परिस्थितियों को लेकर वैकल्पिक कृषि योजना तैयार
रांची : राज्य के मौसम में असामान्य बदलाव तथा विशेष कर मॉनसून में देरी तथा इसकी अनियमित स्थित को देखते हुए बिरसा कृषि विवि ने तकनीकी समिति का गठन किया है. प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरील ने किसानों की समसामयिक समस्याओं के निदान के लिए वैकल्पिक कृषि योजना पर परामर्श सेवा उपलब्ध कराने की पहल […]
रांची : राज्य के मौसम में असामान्य बदलाव तथा विशेष कर मॉनसून में देरी तथा इसकी अनियमित स्थित को देखते हुए बिरसा कृषि विवि ने तकनीकी समिति का गठन किया है. प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरील ने किसानों की समसामयिक समस्याओं के निदान के लिए वैकल्पिक कृषि योजना पर परामर्श सेवा उपलब्ध कराने की पहल की है.
अनुसंधान निदेशक डॉ डीएन सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी समिति का गठन किया गया है. इस समिति में डॉ एमएस यादव, डॉ ए वदूद और डीके रूसिया सदस्य होंगे. डॉ कुरील ने बताया कि पहली बार कृषि पारिस्थितिकी के आधार पर राज्य के सभी पांच प्रमंडलों के लिए वैकल्पिक कृषि योजना तैयार की गयी है.
डॉ ए वदूद की अध्यक्षता में मौसम वैज्ञानिकों ने राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान क्रीड़ा हैदराबाद के वैज्ञानिकों के सहयोग से मौसम की संभावित परिस्थितियों के मद्देनजर वैकल्पिक कृषि योजना तैयार की है. इसे पूरे राज्य में प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए समिति को दो दिनों में परामर्श देने को कहा गया है.
इस परामर्श के अनुसार विवि मुख्यालय एवं राज्य के जिलों में केवीके के माध्यम से कम लागत एवं कम नुकसान में लाभकारी कृषि को बढ़ावा दिया जायेगा. कुलपति ने चालू खरीफ मौसम में बेहतर कृषि तकनीकों को अपना कर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सभी कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को किसानों के बीच बिरसा किसान डायरी बांटने और उल्लेखित कृषि तकनीक बताने का निर्देश दिया है.