रांची : राजेंद्र चौक व एकरा मस्जिद के पास उपद्रव मचानेवालों की खोज में छापा
छापेमारी के दौरान कई आरोपी घर से फरार मिले रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप बस में तोड़फोड़ और एकरा मस्जिद के समीप उपद्रव मचाने और वाहनों में तोड़फोड़ के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक […]
छापेमारी के दौरान कई आरोपी घर से फरार मिले
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के समीप बस में तोड़फोड़ और एकरा मस्जिद के समीप उपद्रव मचाने और वाहनों में तोड़फोड़ के आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी बुधवार की देर रात से लेकर गुरुवार की सुबह तक हुई. इस दौरान कुछ अज्ञात आरोपियों का सत्यापन भी किया गया. लेकिन छापेमारी के दौरान आरोपियों के अपने घर में नहीं होने की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
लेकिन अभी किसी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट हासिल करेगी. पुलिस की टीम ने गुरुवार को भी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज के जरिये अज्ञात आरोपियों के नाम और पते का सत्यापन का प्रयास किया. पुलिस को कुछ आरोपियों के बारे में सुराग भी मिला है