22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा ने गुरुवार को राज्य के मुख्य डॉ डीके तिवारी से मुलाकात की और झारखंड में चल रही विभिन्न रेल योजनाओं को लेकर चर्चा की. इसके बाद रांची रेलवे स्टेशन के वीआइपी लाउंज में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव से हटिया-बंडामुंडा रेल खंड में […]

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा ने गुरुवार को राज्य के मुख्य डॉ डीके तिवारी से मुलाकात की और झारखंड में चल रही विभिन्न रेल योजनाओं को लेकर चर्चा की. इसके बाद रांची रेलवे स्टेशन के वीआइपी लाउंज में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव से हटिया-बंडामुंडा रेल खंड में फॉरेस्ट क्लियरेंस दिलाने पर बात हुई. रांची-संकी लाइन में सीआरएस ने निरीक्षण किया था, जिसमें कई खामियां थी. वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ट्रेन चलायी जायेगी.
श्री मिश्रा ने कहा कि देश में हर वर्ष आबादी का तीन प्रतिशत लोग रेल यात्रा में बढ़ रहे हैं. ऐसे में रेलवे यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए प्रयासरत है. रेलवे ने सभी पुराने कोच को बदल कर एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया है, जो धीरे-धीरे पूरा किया जायेगा. रांची में यात्री सुविधा में धीरे-धीरे बढ़ायी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को मुख्य सचिव के नेतृत्व में रेल अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें झारखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.
बेड रोल, कंबल और तकिया की जांच के लिए बनी है टीम
रांची से खुलने वाली ट्रेनों में बेड रोल, कंबल और तकिया खराब मिलने की शिकायत पर श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी है. शिकायत के बाद ठेकेदार पर कार्रवाई की गयी है. एक टीम गठित की गयी है, जो समय-समय पर इसकी जांच कर रही है.
बेड रोल व तकिया की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. 15 दिनों में हटिया में एक और मशीन लगेगी. रांची स्टेशन में दक्षिण दिशा की ओर से बने इंट्री गेट में एप्रोच रोड पर कहा कि पिछले हफ्ते रोड बनाने को लेकर अनुमति दी गयी है. जल्द ही काम शुरू होगा. रांची स्टेशन में प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने और ऊंचा करने पर कहा कि टेंडर हो गया है, जल्द काम शुरू होगा.
रेल नीर का प्लांट लगाने पर चल रही बातचीत
स्टेशन व ट्रेनों में रेल नीर की अनउपलब्धता पर कहा कि रामगढ़ में प्लांट लगाने को लेकर कोल इंडिया से बातचीत चल रही है. राजधानी ट्रेन का फेरा बढ़ाने के सवाल पर कहा कि राजधानी मुगलसराय व इलाहाबाद होकर जाती है, जहां ट्रैफिक अधिक है.
जब तक मालगाड़ी के लिए दूसरा ट्रैक नहीं बन जाता है, तब तक फेरा नहीं बढ़ाया जा सकता है. श्री मिश्रा ने रांची स्टेशन का निरीक्षण किया और यात्री सुविधा की जानकारी भी अधिकारियों से ली. इस अवसर पर डीआरएम विजय कुमार, एडीआरएम अजीत सिंह यादव, सीपीआरओ नीरज कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें