कार्यालय में की तालाबंदी
कांके : केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान सीआइपी स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सीपीडब्ल्यूडी के कार्यालय के समक्ष संवेदक संघ कांके ने धरना दिया और कार्यालय में तालाबंदी की. संवेदकों ने सीपीडब्ल्यूडी के वरीय अधिकारियों पर संवेदक विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. जिसके कारण यहां के संवेदकों को कार्य आवंटन नहीं मिलता है.
निदेशक डॉ डी राम भी संवेदकों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. संघ के लोगों ने कहा कि वरीय अधिकारियों के गलत कार्यों और मनमानी को लेकर विरोध स्वरूप धरना दिया गया. यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा. इस संबंध में सहायक अभियंता मिथिलेश कुमार ने बताया कि संवेदकों की समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह के अंदर कर लिया जायेगा. विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया से टेंडर फाइनल होता है. इसमें एल वन आने वाले संवेदक को ही कार्य आवंटित होता है. धरना में अध्यक्ष अब्दुल खालिद बॉबी, सचिव महताब आलम, उपाध्यक्ष अब्दुल समद, पवन कुमार, तरुण कुमार वर्मा, जलेश्वर महतो, मो शाहिद, जावेद अली, अब्दुल बारी टुल्लू, माहिर खान आदि शामिल थे.