बुढ़मू : स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बच्चे बचे

बुढ़मू : राजकीयकृत मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनगड़ा में छत का प्लास्टर गिर गया. जिसमें आठवीं की छात्रा पूजा कुमारी, आशीष सिंह खरवार और सुजल मुंडा बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार को विद्यालय के जर्जर भवन में आठवीं की कक्षा चल रही थी. इसी दौरान छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 8:52 AM
बुढ़मू : राजकीयकृत मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनगड़ा में छत का प्लास्टर गिर गया. जिसमें आठवीं की छात्रा पूजा कुमारी, आशीष सिंह खरवार और सुजल मुंडा बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार गुरुवार को विद्यालय के जर्जर भवन में आठवीं की कक्षा चल रही थी. इसी दौरान छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया. भवन जर्जर होने के कारण इससे पहले भी यहां दुर्घटना हुई है.
संयोजिका रंथी देवी ने बताया कि एक बार मैं चावल निकाल रही थी इसी दौरान खिड़की टूट कर मेरे सामने गिर गयी. उक्त विद्यालय का चार कमरा लगभग 40 वर्ष पुराना है. करीब 24 वर्ष पहले दो कमरा बनाया गया, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया. विद्यालय में सिर्फ एक कमरे की स्थिति ठीक है, शेष छह कमरे कभी भी गिर सकते हैं. प्रधानाध्यापिका कमला भगत ने बताया कि विद्यालय की जर्जर अवस्था से विभाग को कई बार अवगत कराया गया है. साथ ही विद्यालय के सीआरपी प्रत्येक माह रिपोर्ट में विद्यालय के जर्जर होने की बात लिखते हैं. इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version