आज रांची आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा चुनाव जीतने का देंगे गुरुमंत्र
अंजनी कुमार सिंह नयी दिल्ली/रांची :भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है. इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.झारखंड दौरे से […]
अंजनी कुमार सिंह
नयी दिल्ली/रांची :भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है. इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.झारखंड दौरे से संबंधित सवाल पर जेपी नड्डा ने प्रभात खबर से कहा कि वह संगठन के आदमी हैं और संगठन के कामकाज को देखने के लिए वहां जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन मजबूत स्थिति में है. यह पूछे जाने पर क्या वे संगठन के बारे में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे? इस पर श्री नड्डा ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है.संगठन को और अधिक मजबूत और विस्तार करने पर फोकस किया जायेगा. श्री नड्डा का बिहार और झारखंड से पुराना नाता रहा है. उनका छात्र जीवन पटना में बीता है और उन्हें बिहार और झारखंड की राजनीति की पूरी समझ है तथा वह संगठन और सरकार के काम से भी वाकिफ हैं. गौरतलब है कि पार्टी ने इस बार चुनाव में 65 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
प्रवक्ताओं के साथ की बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व बिहार से एमएलसी संजय मयूख ने शुक्रवार को प्रदेश के प्रवक्ताओं के साथ बैठक की़ श्री मयूख भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर रांची पहुंचे है़ं मयूख ने मीडिया विभाग के साथ बैठक कर कामकाज की जानकारी ली और भावी योजनाओं पर चर्चा की़ बैठक में प्रवक्ता दीनदयाल वर्मा, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल और सतीश सिन्हा मौजूद थे़