Advertisement
टूट गयी थी छाती की पसली, सर्जरी कर किया ठीक
रांची : 26 साल के अगस्टीन टोपनो को गुरुनानक अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुशील कुमार ने सफल सर्जरी की. डॉ सुशील ने बताया कि अगस्टीन बस की छत पर सवारी के दौरान गिर गये. इससे बायीं ओर की छह से सात पसली टूट गयी. छाती मेें खून भी […]
रांची : 26 साल के अगस्टीन टोपनो को गुरुनानक अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुशील कुमार ने सफल सर्जरी की. डॉ सुशील ने बताया कि अगस्टीन बस की छत पर सवारी के दौरान गिर गये. इससे बायीं ओर की छह से सात पसली टूट गयी. छाती मेें खून भी भर गया था. मरीज को बेहोशी की अवस्था में गुरुनानक अस्पताल लाया गया, जहां आइसीयू में वेंटीलेटर पर रखकर इलाज शुरू हुआ.
बीपी और पल्स सामान्य होने के बाद सर्जरी की गयी. पसली को स्टील बार्मर से फिक्स किया गया. करीब 15 दिन तक आइसीयू मेें रखकर इलाज करने से मरीज की स्थिति ठीक हुई. इसके बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया. फिलहाल मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. ऑपरेशन करनेवाली टीम में डॉ सुशील कुमार के अलावा डॉ दीपक वर्मा और इंटेसविस्ट डॉ ऋषिकेश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement