रांची पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कोर कमेटी की बैठक शुरू
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं, वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक शुरू हो चुकी है, बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेपी नड्डा का स्वागत फूल देकर किया.कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का […]
रांची : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे हैं, वे पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक शुरू हो चुकी है, बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेपी नड्डा का स्वागत फूल देकर किया.कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला झारखंड दौरा है. आपको बता दें कि इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस लिहाज से उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Jharkhand: BJP Working President Jagat Prakash Nadda & Chief Minister Raghubar Das at the party's core committee meeting in Ranchi. pic.twitter.com/94x91tdrBi
— ANI (@ANI) July 13, 2019
झारखंड दौरे से संबंधित सवाल पर जेपी नड्डा ने कल प्रभात खबर से कहा कि वह संगठन के आदमी हैं और संगठन के कामकाज को देखने के लिए वहां जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में संगठन मजबूत स्थिति में है. यह पूछे जाने पर क्या वे संगठन के बारे में कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे ? इस पर श्री नड्डा ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. संगठन को और अधिक मजबूत और विस्तार करने पर फोकस किया जायेगा. श्री नड्डा का बिहार और झारखंड से पुराना नाता रहा है. उनका छात्र जीवन पटना में बीता है और उन्हें बिहार और झारखंड की राजनीति की पूरी समझ है तथा वह संगठन और सरकार के काम से भी वाकिफ हैं. गौरतलब है कि पार्टी ने इस बार चुनाव में 65 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.