टाटा स्‍टील सीएसआर फंड से स्ट्रीट लाइट और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को दें प्रमुखता : मुख्‍यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से शनिवार को टाटा स्टील के सीएमडी नरेंद्रन ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल एवं टाटा स्टील के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में जमशेदपुर के समग्र विकास में टाटा स्टील की भूमिका पर बात हुई. मुख्यमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 5:23 PM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास से शनिवार को टाटा स्टील के सीएमडी नरेंद्रन ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल एवं टाटा स्टील के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

बैठक में जमशेदपुर के समग्र विकास में टाटा स्टील की भूमिका पर बात हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा स्टील सीएसआर फंड के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण को प्रमुखता दें. साथ ही, आयुष्मान भारत के तहत टाटा स्टील अपने नोआमुण्डी, झरिया और घाटो स्थित अस्पतालों को सूचीबद्ध (इम्पैनल) कों. इससे राज्य की गरीब जनता उसमें इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेगी.

टाटा स्टील के सीएमडी ने कहा कि राज्य के समग्र विकास और राज्य की अहम प्राथमिकताओं में टाटा स्टील अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करेगा.

Next Article

Exit mobile version