रांची : एसएफसी के गोदाम में सड़ते अनाज की सुध नहीं ले रही सरकार : कांग्रेस
रांची : प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू स्थित गोदाम में अरहर दाल 1009 क्विंटल, मसूर दाल 325 क्विंटल, डबल फोर्टिफाइड नमक 5000 क्विंटल एवं चीनी 1600 क्विंटल खराब हो चुके हैं. इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अनाज खराब होने […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कडरू स्थित गोदाम में अरहर दाल 1009 क्विंटल, मसूर दाल 325 क्विंटल, डबल फोर्टिफाइड नमक 5000 क्विंटल एवं चीनी 1600 क्विंटल खराब हो चुके हैं. इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि अनाज खराब होने से स्कूलों में अनाज का वितरण नहीं हाे रहा है. गरीब, असहाय लोग भूख से मर रहे हैं. श्रीमती सिन्हा ने खाद्य आपूर्ति मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा की मांग की है.