रांची : हत्या, सूमो व बाइक लूट का अपराधी रायसा से गिरफ्तार
चोरी की बाइक, कट्टा व गोली बरामद रांची : दशम फॉल थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व हथियार के साथ राहुल साहू उर्फ छोटू जायसवाल को रायसा स्थित कपिल होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, कट्टा व गोली भी बरामद किया गया है. वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र […]
चोरी की बाइक, कट्टा व गोली बरामद
रांची : दशम फॉल थाना पुलिस ने चोरी की बाइक व हथियार के साथ राहुल साहू उर्फ छोटू जायसवाल को रायसा स्थित कपिल होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, कट्टा व गोली भी बरामद किया गया है.
वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लखन यादव हत्याकांड, अनगड़ा थाना क्षेत्र जोन्हा में स्कूटी लूट, पुंदाग के सेल सिटी में मोटरसाइकिल चोरी तथा कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा तालाब के पास से सूमो विक्टा चोरी का आरोपी है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी अाशुताेष शेखर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी़ पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल साहू रांची से चोरी की बाइक (हंक) और हथियार के साथ बुंडू की ओर जा रहा है और वह रायसा स्थित कपिल होटल में है.
एसएसपी और ग्रामीण एसपी के निर्देश पर बुंडू डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में बुंडू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार यादव, दशम फॉल थाना प्रभारी दिनेश महली ने सशस्त्र बल के साथ छापामारी कर राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी को शनिवार को जेल भेज दिया गया़