इचाक : ट्रक और बस में टक्कर, ट्रक चालक की मौत

रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के कुबरी घाटी में नायक बस व 12 चक्का ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बस पर सवार चालक सहित दर्जनों यात्री घायल हो गये. जबकि हजारीबाग से बरही की ओर जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 9:56 AM
रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के कुबरी घाटी में नायक बस व 12 चक्का ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं बस पर सवार चालक सहित दर्जनों यात्री घायल हो गये.
जबकि हजारीबाग से बरही की ओर जा रहे कोयला लदा तीसरा ट्रक भी टकरा गया. घटना करीब साढ़े चार बजे घटी. मृत ट्रक चालक अरविंद कुमार (45) देहरादून का रहनेवाला था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक सड़क पर ही पलट गया. जबकि बस का अगला व पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
नायक बस हजारीबाग से कोडरमा जा रही थी. जबकि ट्रक पतंजलि का सामान लेकर देहरादून से रांची जा रहा था. घटना के बाद सड़क पूरी तरह जाम हो गया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर बरही एसडीओ आलोक, इचाक सीओ मनोज महथा और इचाक थाना प्रभारी एनके दास पुलिस बल के साथ पहुंचे. घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भिजवाया.

Next Article

Exit mobile version