झारखंड के 80% जिलों को दिसंबर से 22 से 24 घंटे बिजली : रघुवर दास
पावर ग्रिड द्वारा रिम्स में बनाये जानेवाले विश्राम सदन का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, बोले रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में ‘एक ग्रिड एक नेशन’ पर काम हो रहा है, लेकिन राज्य में हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इसकी मूल वजह पर्याप्त ग्रिड का नहीं होना है. राज्य में […]
पावर ग्रिड द्वारा रिम्स में बनाये जानेवाले विश्राम सदन का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास, बोले
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में ‘एक ग्रिड एक नेशन’ पर काम हो रहा है, लेकिन राज्य में हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. इसकी मूल वजह पर्याप्त ग्रिड का नहीं होना है. राज्य में 138 ग्रिड होने चाहिए, लेकिन 38 ग्रिड ही हैं.
सरकार के प्रयास से 60 ग्रिड का काम पूरा किया गया. 257 से ज्यादा सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उम्मीद है कि दिसंबर तक 80 फीसदी ग्रिड व सब स्टेशन का निर्माण हो जायेगा. इसके बाद राज्य के 80 फीसदी गांवों में 22 से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. मुख्यमंत्री रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में पावर ग्रिड द्वारा बनाये जानेवाले परिजन विश्रामगृह के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
श्री दास ने कहा कि बिजली के बिना विकास की बात करना बेमानी है. राज्य सरकार ने साढ़े चार साल में 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचायी है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद पता चला कि 67 साल की सरकार ने 38 लाख घरों में ही बिजली पहुंचायी थी. आजादी के बाद 30 लाख आबादी को बिजली नहीं मिली थी. आज हम इन 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाने में कामयाब हो गये हैं. पहाड़ पर स्थित घरों तक भी बिजली पहुंच गयी है.
उग्रवाद क्षेत्र में 70 साल तक बिजली नहीं पहुंची थी, लेकिन आज वहां के गाव रोशन हैं. सरकार 300 एग्रीकल्चर फीडर बना रही है. अगस्त तक किसानों को छह घंटे तक बिजली मुहैया करायी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा समय की मांग के अनुरूप रिम्स में संसाधन जुटाये गये है. मौके पर सांसद संजय सेठ, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, पावर ग्रिड काॅरपोरेशन इंडिया के सीएमडी रवि प्रकाश सिंह व रिम्स के डॉक्टर व मेडिकल स्टूडेंट मौजूद थे.
नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर, प्रशासनिक भवन व गर्ल्स हॉस्टल का किया उदघाटन
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रिम्स झारखंड के लिए गौरव व राज्य का मुकुट है. उच्च अस्पतालों की श्रेणी में रिम्स की पहचान बन रही है. सरकार की कोशिश है कि रिम्स उच्च अस्पताल के नाम से जाना जाये. समाज ने हमें मुख्यमंत्री व डॉक्टर बनाया है, इसलिए हमारा भी यह दायित्व है कि हम समाज के लिए कुछ दें.
वह रविवार को नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर सह इमरजेंसी का उदघाटन कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि प्रशासनिक भवन, ट्रॉमा सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार है, जिसका लाभ मरीज, मेडिकल की पढ़ाई करने वाली बालिकाआें को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 सितंबर तक 57 लाख परिवार को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया जायेगा. राज्य सरकार ने यह तय किया है कि 30 रुपये गरीब को गोल्डेन कार्ड के लिए नहीं देना होगा. यह सरकार देगी.
मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर का मुआयना किया, व्यवस्था की जानकारी ली
रिम्स में डॉक्टरों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह ने ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था की जानकारी दी.
फिलहाल 30 बेड को संचालित किया जा रहा है. शीघ्र ही बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. माैके पर सांसद संजय सेठ, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, उपाधीक्षक डॉ संजय सिंह व ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज मौजूद थे.