सिकिदिरी : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ सितंबर से
रांची/सिकिदिरी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष सितंबर से राज्य के 35 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. तीन माह के भीतर सरकार इन किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना की राशि उपलब्ध करा देगी. श्री दास रविवार को ओरमांझी के पांचा […]
रांची/सिकिदिरी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष सितंबर से राज्य के 35 लाख किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. तीन माह के भीतर सरकार इन किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना की राशि उपलब्ध करा देगी. श्री दास रविवार को ओरमांझी के पांचा गांव में पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे़
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के किसानों के विकास के लिए सरकार पांच हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. 2014 से अब तक राज्य में 1.90 लाख से भी अधिक सखी मंडल का गठन किया गया है. सखी मंडलों के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
हर गांव में 200 भाजपा सदस्य बनाने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का हर गांव में 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है, जिसकी शुरुआत पांचा गांव से पांच परिवारों को सदस्यता ग्रहण कराकर हुई. मौके पर कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधायक राम कुमार पाहन, अनंत ओझा, गंगोत्री कुजूर, संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे़
वृद्ध से सीएम ने पेंशन के बारे में पूछा: पांचा निवासी वृद्ध भुनेश्वर साव से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीधे पूछा कि पेंशन मिलहव की नहीं. वृद्ध ने कहा कि कोई पेंशन नहीं मिलहव ला.
11 करोड़ से ज्यादा लोग भाजपा के सदस्य बने
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में गरीबों का दुख-दर्द समझनेवाली सरकार है़ राज्य में चौतरफा काम हुआ है़ भारत में 11 करोड़ से ज्यादा लोग भाजपा के नये सदस्य बने है़ं श्री नड्डा ने कहा कि जब कांग्रेसी साथी मिलते हैं अौर पूछता हूं कि क्या हाल-चाल है, तो कहते हैं कि क्या बताऊं हाल-चाल पूछने के लायक छोड़ा ही कहां. उन्होंने ओरमांझी के होचई निवासी सुनील उरांव को मोबाइल से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी.