रांची : हरमू चौक के पास 22 लाख की लागत से बनेगा पार्क

रांची : हरमू चौक के समीप वार्ड-26 स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे नगर निगम पार्क बनवा रहा है. पार्क की लगात करीब 22 लाख रुपये होगी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रविवार को इस पार्क का शिलान्यास किया. श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गों के टहलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 8:50 AM
रांची : हरमू चौक के समीप वार्ड-26 स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे नगर निगम पार्क बनवा रहा है. पार्क की लगात करीब 22 लाख रुपये होगी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने रविवार को इस पार्क का शिलान्यास किया.
श्री विजयवर्गीय ने बताया कि इस पार्क में बच्चों के लिए झूले और बुजुर्गों के टहलने के लिए पाथ वे बनाया जायेगा. साथ ही पूरे पार्क में फूल और पौधे लगाये जायेंगे. मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद अरुण झा ने कहा कि मोहल्ले के लोग लंबे समय से पार्क निर्माण की मांग कर रहे थे. मौके पर पार्षद अर्जुन राम, टीएन मिश्रा, रामप्रवेश सिंह, मुकुल सिन्हा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिप्टी मेयर से गंदगी फैलाने की शिकायत
मौके पर उपस्थित लोगों ने डिप्टी मेयर को बताया कि बगल में ही हाउसिंग कॉलोनी का मैदान है. इस मैदान में ही आसपास के सभी मुर्गा-मछली बेचनेवाले अवशेष को फेंक रहे हैं. इससे उठनेवाली बदबू से कॉलोनी के लोगों का जीना मुहाल है. लोगों की शिकायत पर डिप्टी मेयर ने कहा कि नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम इस संबंध में कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version