रांची : केनरा बैंक चोरी मामले में गैंग लीडर ने बताया, तमिलनाडु पुलिस को देते हैं 10% कमीशन
रांची : केनरा बैंक से रुपये लूटे जाने के बाद पकड़े गये गैंग लीडर मुरूगन (65) के संबंध में जानकारी देने के लिए डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कोतवाली थाना में प्रेस वार्ता की. उस दौरान मुरूगन को भी पेश किया गया़ मुरूगन ने पुलिस को बताया कि उसके गैंग के तीन सदस्य रांची में […]
रांची : केनरा बैंक से रुपये लूटे जाने के बाद पकड़े गये गैंग लीडर मुरूगन (65) के संबंध में जानकारी देने के लिए डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कोतवाली थाना में प्रेस वार्ता की. उस दौरान मुरूगन को भी पेश किया गया़
मुरूगन ने पुलिस को बताया कि उसके गैंग के तीन सदस्य रांची में घटना को अंजाम देने के लिए आये थे़ जबकि दो सदस्य जमशेदपुर में थे़ बैंक में चोरी करने के बाद 3़ 60 लाख रुपये लेकर मित्रण और कुमार किटू जमशेदपुर चले गये़ वहां से वे लोग खड़गपुर चले जायेंगे़
उसने पुलिस को बताया कि उसके पूरे गांव में 150 सदस्य हैं, जो इस तरह की घटना को अंजाम देते है़ं वे लोग घटना को अंजाम देने के बाद तमिलनाडु की पुलिस को 10 प्रतिशत कमीशन देते हैं, जिसके कारण वहां की पुलिस उन्हें नहीं पकड़ती है़ उसने पुलिस को यह भी बताया कि तमिलनाडु में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे निम्न क्वालिटी के होते हैं, जिसके कारण घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग नहीं पकड़े जाते़
पुरी से पूजा करने के बाद आये थे झारखंड: मुरूगन ने पुलिस को बताया कि वे लोग पुरी (ओड़िशा) से पूजा करने के बाद रांची में घटना को अंजाम देने के लिए आये थे़ गिरोह के लोग रांची के बाद जमशेदपुर और उसके बाद खड़गपुर (बंगाल ) में भी घटना को अंजाम देते़
उसके बाद गिराेह तमिलनाडु निकल जाता़ मुरूगन अपने गांव के गैंग के सदस्यों को ट्रेनिंग देता है़ उसके बाद अलग-अलग गिरोह विभिन्न राज्यों में घटना को अंजाम देता है़ पकड़े जाने के डर से ये लोग फोन नहीं रखते हैं. इधर बैंक के चीफ मैनेजर रामचंद्र ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.