रांची : लॉटरी के नाम पर ठगी के मामले में 22 लोग हिरासत में लिये गये

रातू रोड व पिस्का मोड़ में पुलिस, सीआइडी व एटीएस का छापा घर से ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की गतिविधियां संचालित किये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस रांची : घर से ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की गतिविधियां संचालित किये जाने की सूचना पर रांची पुलिस, सीआइडी व एटीएस की टीम ने मंगलवार को रातू रोड इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 8:58 AM
रातू रोड व पिस्का मोड़ में पुलिस, सीआइडी व एटीएस का छापा
घर से ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की गतिविधियां संचालित किये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस
रांची : घर से ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी की गतिविधियां संचालित किये जाने की सूचना पर रांची पुलिस, सीआइडी व एटीएस की टीम ने मंगलवार को रातू रोड इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में रातू रोड देवी मंडप हेसल स्थित दो घरों से 12 लोग व नोभा नगर पिस्का मोड़ के एक घर से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों से सीआइडी भी पूछताछ कर रही है. उनके पास से कई पंपलेट और ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के नाम पर भारी मात्रा में स्क्रैच कूपन बरामद किया गया है़
देवी मंडप हेसल में नितिश कुमार के घर से अभिनव कुमार पांडेय, अजय पासवान, विक्की कुमार को हिरासत में लिया गया़
वहीं इसी इलाके के मनोज कुमार सिंह के घर से किराये पर रहनेवाले राकेश कुमार, करमचंद कुमार, अखिलेश कुमार, कुणाल कुमार, पवन कुमार शर्मा, रौशन कुमार, परसु राम कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार भी पकड़े गये.
जबकि पिस्का माेड़, नोभा नगर निवासी विजय साहू के घर से दीपक कुमार साव, मिथिलेश पासवान, गौतम कुमार यादव, ओम प्रकाश, सूरज कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर सिंह, अरुणजय कुमार, विजय कुमार गुप्ता, धीरज कुमार व कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गये उक्त सभी लोग पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बाढ़ व गया के रहनेवाले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि एसएसपी को सूचना मिली थी चुटिया में लॉटरी में इनाम का झांसा देकर ठगी करनेवालों की तरह रातू रोड में भी गिरोह काम कर रहा है. उसी के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी में एटीएस व सीआइडी की टीम ने भी सहयोग किया़

Next Article

Exit mobile version