रांची : नौकरी देने में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी

रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल ने जनसंवाद केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा के दौरान सिंचाई प्रमंडल, बुंडू में आदेशपाल के पद पर कार्यरत गोलू लोहार के पुत्र अजय लोहार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी. वहीं रामगढ़ जिले के गोला रोड रेलवे स्टेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 9:29 AM
रांची : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल ने जनसंवाद केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा के दौरान सिंचाई प्रमंडल, बुंडू में आदेशपाल के पद पर कार्यरत गोलू लोहार के पुत्र अजय लोहार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी. वहीं रामगढ़ जिले के गोला रोड रेलवे स्टेशन के एक छोर पर साइडिंग प्वाइंट बनाकर लाखों टन कोयला का स्टॉक कर लोडिंग-अनलोडिंग करने की शिकायत पर जिला खनन अधिकारी को स्थल जांच कर अगले मंगलवार तक वहां पड़े कोयले की नीलामी कर हटवाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामलों की समीक्षा करते हुए श्री वर्णवाल ने झारभूमि की वेबसाइट पर जमीन विवरण की त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए कहा. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि सहकारी समितियों के प्रति जमाकर्ताओं का विश्वास कायम रखने के लिए समय पर भुगतान करना जरूरी है. वह जामताड़ा जिले से अनूप कुमार मेहरिया को मैच्योरिटी मनी का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की पर निर्देश दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version