रांची : अब एमवीआइ के 100 व लिपिक के 120 पद होंगे

परिवहन विभाग ने नियमावली तैयार कर सरकार को भेजा वर्तमान में एमवीआइ के सिर्फ 14 पद, कार्यरत मात्र चार रांची : परिवहन विभाग में एमवीआइ (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) और लिपिकों की संख्या बढ़ेगी. इसके लिए विभाग ने नियमावली तैयार कर सरकार को भेज दिया है. मंजूरी के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. नियमावली के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 9:30 AM
परिवहन विभाग ने नियमावली तैयार कर सरकार को भेजा
वर्तमान में एमवीआइ के सिर्फ 14 पद, कार्यरत मात्र चार
रांची : परिवहन विभाग में एमवीआइ (मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर) और लिपिकों की संख्या बढ़ेगी. इसके लिए विभाग ने नियमावली तैयार कर सरकार को भेज दिया है.
मंजूरी के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. नियमावली के तहत राज्य परिवहन विभाग में एमवीआइ के कुल पद 100 और लिपिक के 120 होंगे. वर्तमान में एमवीआइ के कुल पद 14 हैं. लेकिन कार्यरत सिर्फ चार हैं. इस वजह से परिवहन विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य के तहत नहीं हो पा रही है. जिलों के परिवहन कार्यालय में लिपिकों की संख्या कम होने से कार्य प्रभावित हो रहा है. बहाली के बाद हर जिले को तीन से पांच लिपिक मिल सकेंगे.
अनुबंध वाले सारे कर्मी हटाये गये : परिवहन विभाग में जिला से लेकर मुख्यालय तक सभी काम ऑनलाइन किये जाने लगे हैं. कर्मचारियों के साथ ही ऑफिसरों को कंप्यूटर से काम करना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं अनुबंध पर बहाल कर्मियों की सेवा विभाग ने समाप्त कर दी है.
फिटनेस सेंटर को शो-कॉज : मापदंड के अनुरूप काम नहीं करने पर आेरमांझी स्थित वाहन फिटनेस सेंटर (टीयूवी सेंटर) को परिवहन विभाग ने शो-काॅज किया है. सेंटर को जवाब देने को कहा गया है. इसके बाद विभाग आगे का निर्णय लेगा.

Next Article

Exit mobile version