जे टेट पास अभ्यर्थियों ने किया नंग-धडंग प्रदर्शन

रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जे टेट) में सफल अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिरसा चौक के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. इन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया के लिए बनाये गये कुछ नियमों का विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष कुंदन मंडल ने कहा कि कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति में एक अभ्यर्थी को एक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 3:08 AM

रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जे टेट) में सफल अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिरसा चौक के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. इन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया के लिए बनाये गये कुछ नियमों का विरोध किया है. संघ के अध्यक्ष कुंदन मंडल ने कहा कि कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति में एक अभ्यर्थी को एक से अधिक जिलों से आवेदन जमा लिया गया.

जबकि चयनित अभ्यर्थी एक ही जिला में योगदान देंगे. इससे आधे से अधिक पद रिक्त रह जायेंगे. झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण कई लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा. संघ ने अनारक्षित पद उसी जिले के टेट पास अभ्यर्थी की नियुक्ति करने, वेटिंग लिस्ट जारी करने, अनारक्षित पद के लिए भी आवासीय प्रमाणपत्र अनिवार्य करने, कक्षा छह से आठ में सभी पद टेट पास अभ्यर्थी से भरने की मांग की है. प्रदर्शन करने वालों में अमन साह, निर्मल भगत, नित्यानंद दास, मो नैय्यर आदि शामिल

Next Article

Exit mobile version