रांची : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि संगठन के विरोध में बोलनेवालों को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी नेताओं के विरोध को लेकर टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से कई नेता मेरे कामकाज और संगठन को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आरोप में तथ्य नहीं है.
आला कमान ने भी सभी बातों को खारिज कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामने चुनाव है. पार्टी के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लगना चाहिए. मैं पूरी तरह संगठन के कामकाज में लगा हूं. संगठन को ठीक करने में लगा हूं.
यह पूछने पर कि मंत्री मन्नान मल्लिक ने आपके कामकाज पर सवाल उठाया है. श्री भगत ने कहा कि कौन, क्या कह रहा है ध्यान नहीं देता हूं. आला कमान के निर्देश पर मैं संगठन को धारदार बनाने में लगा हूं. आला कमान ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा कर रहा हूं. श्री भगत ने कहा कि किसी को मेरे काम से परेशानी है, तो पार्टी फोरम के अंदर बात करनी चाहिए. प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने भी कहा था कि पार्टी के अंदर अनुशासन बनाये रखना प्राथमिकता है.