रांची : रेलवे के जीएम पीएस मिश्रा बने मेंबर ट्रैफिक
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा रेलवे बोर्ड में मेंबर ट्रैफिक बने हैं. इसकी अधिसूचना बुधवार की रात को जारी रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी कर दी गयी है. इधर, रांची रेल मंडल के नये डीआरएम नीरज अंबष्ठ के शुक्रवार को रांची आने की सूचना है. वे […]
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा रेलवे बोर्ड में मेंबर ट्रैफिक बने हैं. इसकी अधिसूचना बुधवार की रात को जारी रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव एसके अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी कर दी गयी है.
इधर, रांची रेल मंडल के नये डीआरएम नीरज अंबष्ठ के शुक्रवार को रांची आने की सूचना है. वे गुरुवार को इटली से दिल्ली लौट रहे हैं. वे शुक्रवार को दिल्ली से विमान से रांची आयेंगे. इसी दिन वे अपने पद पर योगदान देंगे. इसी दिन तत्कालीन डीआरएम वीके गुप्ता को विदाई दी जायेगी. मालूम हो कि श्री अंबष्ठ झांसी में डीआरएम के पद पर कार्यरत थे. वहां से उनका स्थानांतरण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement