रांची : 19 और 20 को शहर के बड़े हिस्से को नहीं मिलेगा पानी
रांची : राजधानी के बड़े हिस्से को 19 और 20 जुलाई को पानी नहीं मिल पायेगा. पेयजल विभाग रुक्का डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ओल्ड एवं न्यू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पाइप लाइन के बीच इंटरकनेक्शन का काम होगा. इसके चलते 19 जुलाई को सुबह 11 […]
रांची : राजधानी के बड़े हिस्से को 19 और 20 जुलाई को पानी नहीं मिल पायेगा. पेयजल विभाग रुक्का डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ओल्ड एवं न्यू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पाइप लाइन के बीच इंटरकनेक्शन का काम होगा. इसके चलते 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से 20 जुलाई के सुबह 12 बजे तक 24 घंटे प्लांट पूरी तरह से बंद रहेगा. इस कारण बूटी जलागार में पानी नहीं भेजा जा सकेगा.
इन इलाकों में जलापूर्ति नहीं होगी : विकास, इरबा, बूटी, नामकुम सैनिक छावनी, दीपा टोली सैनिक छावनी, लोअाडीह, कांटा टोली, कोकर, चर्च रोड, सिरम टोली, बहूबाजार, चुटिया, रेलवे कॉलानी, मेन रोड, लालपुर, वर्द्धमान कम्पाऊंड, अपर बाजार, पुरानी रांची, बरियातू रोड, रातू रोड, पिस्का मोड़, पहाड़ी मंदिर क्षेत्र, कुम्हार टोली, किशोर गंज व आसपास के इलाके.