जमशेदपुर : पूरा नहीं होगा भाजपा का 65+ का सपना : बाबूलाल
जमशेदपुर/रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा लोकसभा के चुनाव परिणाम का इतिहास विधानसभा में नहीं दोहरा पायेगी. भाजपा 65 प्लस का जो सपना देख रही है वह पूरा नहीं होगा. सदस्यता अभियान की शुरुआत करने शहर पहुंचे श्री मरांडी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई […]
जमशेदपुर/रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा लोकसभा के चुनाव परिणाम का इतिहास विधानसभा में नहीं दोहरा पायेगी. भाजपा 65 प्लस का जो सपना देख रही है वह पूरा नहीं होगा. सदस्यता अभियान की शुरुआत करने शहर पहुंचे श्री मरांडी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी, लेकिन उसके तुरंत बाद हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में परिणाम उलटा रहा था.
2019 लोकसभा चुनाव में अोडिशा में भाजपा की अच्छी जीत हुई, जबकि विधानसभा में बीजद ने शानदार जीत दर्ज की. श्री मरांडी ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है अौर सभी लोग साथ छोड़ कर जा रहे हैं. कहा कि ढाई लाख नये लोगों को जोड़ेंगे तो दस-बीस लोग पार्टी छोड़ कर चले जाते हैं तो यह नयी बात नहीं है. हर पार्टी में ऐसा होता है.