रांची : सर्जना से कचहरी चौक तक बनेगा पैदल पथ

रांची : सर्जना चौक से कचहरी चौक के बीच पैदल चलनेवालों के लिए अलग लेन बनायी जायेगी. सड़क के किनारे बनी नालियों पर लगे स्लैब को दुरुस्त कराया जायेगा. इसके अलावा ऊंची-नीची सड़क को समतल किया जायेगा. लेन को लोहे से बैरिकेडिंग करायी जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी न हो. शुक्रवार को सर्जना चौक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 12:37 AM

रांची : सर्जना चौक से कचहरी चौक के बीच पैदल चलनेवालों के लिए अलग लेन बनायी जायेगी. सड़क के किनारे बनी नालियों पर लगे स्लैब को दुरुस्त कराया जायेगा. इसके अलावा ऊंची-नीची सड़क को समतल किया जायेगा. लेन को लोहे से बैरिकेडिंग करायी जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी न हो. शुक्रवार को सर्जना चौक के नो वेंडिंग जोन के निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने यह जानकारी दी.

श्री विजयवर्गीय नो वेडिंग जाेन बनने के बाद लोगों को चलने में हो रही परेशानी का जायजा लेने पहुंचे थे. उनके साथ अपर नगर आयुक्त गरिजा शंकर प्रसाद, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सिटी मैनेजर सौरभ वर्मा मौजूद थे. इस दौरान डिप्टी मेयर ने बताया कि सर्जना चौक से कचहरी चौक के बीच बने नो वेंडिंग जोन में वाहन खड़े करने वालों पर शनिवार से कार्रवाई शुरू की जायेगी.
निगम की इंफोर्समेंट टीम को वाहनों से जुर्माना वसूलने का जिम्मा दिया गया है. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर ने बताया कि सर्जना चौक से कचहरी के बीच फुटपाथ दुकानदारों को वेंडर्स मार्केट में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके बाद पूरी सड़क नो-वेंडिंग जोन में तब्दील हो गयी है. इसके बावजूद सड़क के किनारे वाहन लग रहे हैं.
आमलोगों की खातिर
नालियों पर लगे स्लैब को दुरुस्त और सड़क को समतल किया जायेगा
नो वेंडिंग जोन में वाहन खड़ा करनेवालों से आज से जुर्माना वसूलेगा नगर निगम

Next Article

Exit mobile version