लोवादाग व पुटादाग के बीच पुल बनेगा : सुदेश
अनगड़ा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने शुक्रवार को अनगड़ा थाना क्षेत्र के अंबाझरिया पंचायत के गांव-टोलों का दौरा किया. चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने पेंशन, पेयजल, आवास, बिजली, आवागमन, राशन व सिंचाई सहित अन्य समस्याओं को रखा. मौके पर सुदेश ने कहा कि ग्रामीणों के सुलभ आवागमन के लिए लोवादाग व […]
अनगड़ा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने शुक्रवार को अनगड़ा थाना क्षेत्र के अंबाझरिया पंचायत के गांव-टोलों का दौरा किया. चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. ग्रामीणों ने पेंशन, पेयजल, आवास, बिजली, आवागमन, राशन व सिंचाई सहित अन्य समस्याओं को रखा.
मौके पर सुदेश ने कहा कि ग्रामीणों के सुलभ आवागमन के लिए लोवादाग व पुटादाग के बीच 1.80 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जायेगा. इसका निर्माण कार्य अगले माह प्रारंभ करा दिया जायेगा. ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्य किये जायेंगे.
मौके पर ही ग्रामीणों की समस्या जानने के लिए गांव स्तर पर सर्वे टीम का गठन किया गया. इस अवसर पर जिप सदस्य रजिया खातून, रंगबहादुर महतो, अमजद अली, राजपति महतो, सुभाष महतो, सुशील महतो, प्रमोद सिंह, नारायण, छोटन, संगीता देवी, प्रतिमा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.