रांची़ : रिम्स प्रबंधन और डॉक्टरों के बीच खींचतान अभी भी बरकरार है. छह से सात विभागाध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना रहे हैं. वह समय का इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को कई विभागाध्यक्षों ने बैठक कर पद छोड़ने का निर्णय लिया. उनका कहना है कि प्रबंधन अपने स्तर से विभागाध्यक्ष का चयन करने के लिए स्वतंत्र है. गौरतलब है कि प्रबंधन ने साफ-सफाई से लेकर विभाग में उपकरणों की खरीद व उसके रखरखाव की जिम्मेवारी विभागाध्यक्षों को दे दी है.
विभागाध्यक्षों का कहना है कि वे मेडिकल स्टूडेंट को पढ़ायें या इन सब कामों में उलझे रहें. हड्डी विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी पर प्रबंधन द्वारा घोटाला का आरोप लगाते हुए पैसे की वसूली करने के आदेश से विभागाध्यक्षों में नाराजगी है. डाॅ माझी ने बताया कि प्रबंधन ने जो शो कॉज पूछा है, उसकी कॉपी नहीं पहुंची है. पत्र मिलने पर वह अपना पक्ष रखेंगे.