रांची : फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने 40 हजार की स्कॉलरशिप दी

रांची : फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने बारहु कांके में रहने वाले मारवाड़ी कॉलेज में 12वीं के छात्र शाहिद हसन को जेइइ एडवांस परीक्षा में बीसी 1 कैटिगरी में पूरे देश में 51वां रैंक लाने पर मुबारकबाद दी और उसे 40 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी है़ शाहिद को आइआइटी खड़गपुर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 9:25 AM
रांची : फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ने बारहु कांके में रहने वाले मारवाड़ी कॉलेज में 12वीं के छात्र शाहिद हसन को जेइइ एडवांस परीक्षा में बीसी 1 कैटिगरी में पूरे देश में 51वां रैंक लाने पर मुबारकबाद दी और उसे 40 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी है़ शाहिद को आइआइटी खड़गपुर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का ऑफर दिया है़
मौके पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया भी इस होनहार छात्र को किताबों के लिए आर्थिक मदद देगी. सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता खालिद खलील, सचिव जनाब मो खलील, मतीउर रहमान, मो जाहिद ने शाहिद व उनके पिता हबीब अंसारी को कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी.

Next Article

Exit mobile version