रांची : हर स्कीम का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त करने का मिला सुझाव

150 उद्योगों के लिए 8वां शिलान्यास समारोह दुमका में रांची : राज्य सरकार उद्योगों के लिए आठवां शिलान्यास समारोह (ग्राउंड ब्रेकिंग) का आयोजन दुमका में करेगी. दुमका में 18 व 19 सितंबर को आयोजित बैंबू आर्टिजन कॉन्क्लेव के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का भी आयोजन किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास 150 कंपनियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 9:34 AM
150 उद्योगों के लिए 8वां शिलान्यास समारोह दुमका में
रांची : राज्य सरकार उद्योगों के लिए आठवां शिलान्यास समारोह (ग्राउंड ब्रेकिंग) का आयोजन दुमका में करेगी. दुमका में 18 व 19 सितंबर को आयोजित बैंबू आर्टिजन कॉन्क्लेव के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का भी आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास 150 कंपनियों को जमीन का पट्टा देेंगे. साथ ही अॉनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. गौरतलब है कि मोमेंटम झारखंड के बाद से अब तक सात बार ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह हो चुका है. इस दौरान 546 नयी औद्योगिक इकाई को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. इनके द्वारा 70961.96 करोड़ का निवेश किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version