8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आजमीन-ए-हज को लेकर दो विमान जेद्दा के लिए रवाना

रांची : आजमीन-ए- हज को लेकर दो विमान रविवार को जेद्दा के लिए उड़े. विमान पकड़ने के लिए आजमीन-ए- हज सुबह पांच बजे से ही एयरपोर्ट स्थित हज टर्मिनल पहुंचने लगे थे. उनके साथ उनके परिजन भी आये थे. सभी उनसे हज के दौरान दुआ करने की अपील कर रहे थे अौर हज के सभी […]

रांची : आजमीन-ए- हज को लेकर दो विमान रविवार को जेद्दा के लिए उड़े. विमान पकड़ने के लिए आजमीन-ए- हज सुबह पांच बजे से ही एयरपोर्ट स्थित हज टर्मिनल पहुंचने लगे थे. उनके साथ उनके परिजन भी आये थे.
सभी उनसे हज के दौरान दुआ करने की अपील कर रहे थे अौर हज के सभी अरकान को बेहतर तरीके से करने के लिए कह रहे थे. पहले विमान में 150 और दूसरे विमान में 155 लोग थे. पहले विमान में रांची के लोगों के नहीं रहने के कारण एयरपोर्ट में उतनी भीड़ नहीं हुई. इस विमान ने दिन के सवा दस बजे उड़ान भरा. इसमें 82 पुरुष अौर 68 महिलाएं थीं. जिसमें चतरा,देवघर, धनबाद, दुमका और पूर्वी सिंहभूम के लोग थे. वहीं दूसरा विमान दिन के दो बजे उड़ा. इसमें रांची के अलावा बोकारो,चतरा,धनबाद आदि के लोग थे.
एक बच्चा भी गया हज पर
जमशेदपुर से एक चार साल का बच्चा रिशान रहमत अंसारी भी हज पर अपनी मम्मी निखत परवीन व नाना-नानी के साथ गया है. वह भी एहराम पहने हुए था अौर काफी खुश नजर आ रहा था. उसके पापा सउदी में रहते हैं और वहीं पर वे उन लोगों के साथ हो जायेंगे.
आज 320 हज यात्री जायेंगे : सोमवार को हज यात्रा के दूसरे दिन दो विमान से कुल 320 लोग हज पर जायेंगे. पहले विमान के उड़ने का समय दिन के 9.20 बजे है अौर जेद्दा पहुंचने का समय दिन के तीन बजे है. वहीं दूसरे विमान के उड़ने का समय दिन के 1.20 बजे है अौर जेद्दा पहुंचने का समय शाम 6.40 बजे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें