रांची : धमकी मिलने के बाद से ऋचा पटेल व उसका परिवार सदमे में है़ इसकी शिकायत पिठोरिया थाने में की गयी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की़ रविवार ऋचा के परिवार से मिलन वालों का तांता लगा रहा़ विहिप व झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय महासचिव हीरानाथ साहू समेत दर्जनों लोगों परिवार से मिल कर हालचाल जाना. साथ ही प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा देने की मांग की़
ऋचा पटेल के पिता प्रकाश पटेल ने बताया कि बेटी की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है़ उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. उन्होंने बताया कि ऋचा बी काम अंतिम वर्ष की छात्रा है, लेकिन पिछले कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकली है़ प्रकाश पटेल का कहना है कि जब तक प्रशासन ऋचा को पूरी सुरक्षा नहीं देगा, तब तक कॉलेज नहीं जा सकेगी़ उन्होंने कहा कि अभी भी धमकी भरा पोस्ट किया जा रहा है़