रांची : एचइसी वेतन पुनरीक्षण मंच की आमसभा 24 को
रांची : एचइसी वेतन पुनरीक्षण मंच की बैठक रविवार को हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जुलाई को लेबर कमिश्नर यहां आहूत बैठक पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंच की आमसभा 24 जुलाई को एचइसी मुख्यालय के समक्ष होगी. इसमें कामगारों के […]
रांची : एचइसी वेतन पुनरीक्षण मंच की बैठक रविवार को हटिया कामगार यूनियन कार्यालय में लालदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 31 जुलाई को लेबर कमिश्नर यहां आहूत बैठक पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंच की आमसभा 24 जुलाई को एचइसी मुख्यालय के समक्ष होगी. इसमें कामगारों के वेतन पुनरीक्षण, समान काम का समान वेतन जल्द से जल्द दिलाने को लेकर प्रबंधन पर दबाव बनाया जायेगा. बैठक में एचइसी लि कर्मचारी यूनियन के महासचिव कृष्णमोहन सिंह व भुनेश्वर तिवारी, हटिया लोक मंच से राम कुमार नायक व जान मोहम्मद, जनता मजदूर यूनियन से महासचिव एसजे मुखर्जी उपस्थित थे