रांची : एनडीए विधायक दल की बैठक में सदन को लेकर बनी रणनीति

मंत्री सरयू राय व आजसू के विधायक नहीं पहुंचे विधायकों को तैयारी के साथ सदन में आने को कहा गया रांची : मॉनसून सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री आवास में हुई. इस दौरान सदन को लेकर रणनीति बनी़ बैठक में मंत्री सरयू राय और सहयोगी दल आजसू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 8:28 AM
मंत्री सरयू राय व आजसू के विधायक नहीं पहुंचे
विधायकों को तैयारी के साथ सदन में आने को कहा गया
रांची : मॉनसून सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री आवास में हुई. इस दौरान सदन को लेकर रणनीति बनी़ बैठक में मंत्री सरयू राय और सहयोगी दल आजसू के विधायक नहीं पहुंचे़ मुख्य सचतेक राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आना है़ सदन में विधेयक आयेंगे, ऐसे मेें संशोधन को लेकर वोटिंग की नौबत आ सकती है़ इसलिए उपस्थिति अनिवार्य है़
मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के कारण बैठक एक घंटे में खत्म कर दी गयी़ इस दौरान विधायक फूलचंद मंडल ने विधायकों को जमीन आवंटन का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा़ इस पर मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि रसीद कट चुकी है मंत्री अमर बाउरी ने विभागीय स्तर पर उठाये गये कदम की जानकारी दी़

Next Article

Exit mobile version