17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी सहमति, मॉब लिंचिंग पर सवाल उठायेंगे कांग्रेस विधायक

रांची : विधानसभा के मॉनसून सत्र में कांग्रेस विधायक मॉब लिंचिंग समेत जनहित के अन्य मुद्दे उठायेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर सहमति बन गयी है. सोमवार को हिनू में हुई बैठक में विधायकों ने कहा कि मॉब लिंचिंग से राज्य की छवि धूमिल हुई है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. […]

रांची : विधानसभा के मॉनसून सत्र में कांग्रेस विधायक मॉब लिंचिंग समेत जनहित के अन्य मुद्दे उठायेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर सहमति बन गयी है. सोमवार को हिनू में हुई बैठक में विधायकों ने कहा कि मॉब लिंचिंग से राज्य की छवि धूमिल हुई है. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के विधायक सदन में सरकार से सवाल करेंगे
.
बैठक के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में कम बारिश होने के कारण सुखाड़ की स्थिति है. धान की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
किसान त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई राहत नहीं पहुंचायी जा रही है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि वर्तमान विधानसभा के आखिरी सत्र में सरकार जनता से जुड़े सवालों का गंभीरता पूर्वक जवाब दे. उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की दयनीय स्थिति है. सीएम ने दिसंबर 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का वादा किया था, जो फेल हो चुका है. बैठक में सुखदेव भगत, डॉ इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख, देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह व नमन विक्सल कोंगाड़ी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें