रांची : ऋचा के पिता ने मोबाइल लौटाने के लिए पुलिस को स्पीड पोस्ट से भेजा आवेदन
रांची : ऋचा पटेल द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किये जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही उसकी मां मीना देवी का मोबाइल भी पिठोरिया पुलिस ने जब्त कर लिया था़ उसे लौटाने के लिए मीना देवी रविवार को पिठोरिया थाना में आवेदन देने गयी थीं, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से […]
रांची : ऋचा पटेल द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किये जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही उसकी मां मीना देवी का मोबाइल भी पिठोरिया पुलिस ने जब्त कर लिया था़
उसे लौटाने के लिए मीना देवी रविवार को पिठोरिया थाना में आवेदन देने गयी थीं, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेने से मना कर दिया़ उसके बाद ऋचा के पिता ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से पिठोरिया थाना को आवेदन भेजा है़
डर से नहीं जा रही कॉलेज : ऋचा के पिता प्रकाश पटेल ने कहा कि उसे दो दिन पहले धमकी दी गयी थी, जिससे वह और उसका परिवार डरा हुआ है़ डर से ऋचा कॉलेज भी नहीं जा रही है़ वह बीकॉम अंतिम वर्ष में है़ जुलाई के अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त के प्रथम सप्ताह में परीक्षा हो सकती है़
यदि यही स्थिति रही तो उसे परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है़ हालांकि पुलिस की ओर से पांच सुरक्षा गार्ड उसे मुहैया कराया गया है़ प्रकाश पटेल ने बताया कि सोमवार को ओजस्वनी संस्था के कुछ लोग मिलने आये थे़ उन्होंने बताया कि ऋचा की ओर से राज्य महिला आयोग को आवेदन दिया गया है. आयोग ने 29 जुलाई को उसे बुलाया है़