मसौढ़ी : अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
मसौढ़ी : परसा बाजार थाना के ठुठीपुर निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश प्रसाद का शव धनरूआ थाना के पथरहट मोड़ स्थित सड़क किनारे से सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया. मृतक के पुत्र गौरव कुमार समेत अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंच पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या गांव के ही कुछ लोगों […]
मसौढ़ी : परसा बाजार थाना के ठुठीपुर निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश प्रसाद का शव धनरूआ थाना के पथरहट मोड़ स्थित सड़क किनारे से सोमवार की सुबह पुलिस ने बरामद किया. मृतक के पुत्र गौरव कुमार समेत अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंच पुलिस को बताया कि उसके पिता की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने कर शव सड़क किनारे फेंक दिया.
उन्होंने बताया कि गांव की पांच कट्ठा जमीन के लिए पूर्व से गणेश यादव व अन्य से विवाद चला आ रहा है. एक वर्ष पूर्व इन्हीं लोगों ने मृतक की भाभू उषा देवी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी, साथ ही उनके के पति विजेंद्र यादव को भी छह माह पूर्व पीट कर पैर तोड़ दिया गया था. मृतक के पुत्र गौरव कुमार ने गांव के गणेश यादव, उनके सहोदर सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, कौशलेंद्र यादव के अलावा शीतल यादव, हुकुम यादव, राजेश यादव, रंजन कुमार एवं कुंदन कुमार के खिलाफ पिता की लाठी-डंडे व रॉड से पीटने व रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है.
पुलिस मौके से मृतक की साइकिल व एक दूध का डब्बा भी बरामद किया है, जबकि मृतक के शरीर के पूरे कपड़े गायब थे. बताया जाता है कि ठुठीपुर निवासी रामप्रवेश प्रसाद बीते रविवार की शाम पांच बजे साइकिल से दूध लेकर विधवा बहन मालती देवी के घर धनरूआ के चंदाचक के लिए निकला था. नौ बजे रात तक जब वह बहन के घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. राम प्रवेश का पुत्र व उसका भगीना ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. सोमवार की सुबह पथरहट मोड़ के पास सड़क किनारे पड़े अधेड़ की नग्नावस्था में शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.