Advertisement
मोकामा :किसान की गोली मार कर हत्या
मोकामा : नालंदा के सरमेरा थाना अंतर्गत हुसैना बिगहा में मनोहर यादव उर्फ मल्हू (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना सोमवार की सुबह सात बजे की है. मृत किसान घोसवरी प्रखंड के कुम्हरा सरफराज नगर का निवासी था. सरमेरा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. […]
मोकामा : नालंदा के सरमेरा थाना अंतर्गत हुसैना बिगहा में मनोहर यादव उर्फ मल्हू (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. यह घटना सोमवार की सुबह सात बजे की है. मृत किसान घोसवरी प्रखंड के कुम्हरा सरफराज नगर का निवासी था. सरमेरा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटी के ससुराल वाले पर हत्या का आरोप है.
मृतक के पुत्र परमजीत कुमार के अनुसार 10 लाख रुपये दहेज के खातिर बहनोई लल्लू व उसके पिता के बीच विवाद चल रहा था. घटना के वक्त मल्हू अपने घर से नागपंचमी के लिए सामान खरीदने निकला था. अपराधियों ने गांव से ही उसका पीछा कर पास के गांव हुसैना बिगहा, नालंदा के पास घेर लिया. वहीं उसके सीने में गोली मार दी.
इससे उसने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर सरमेरा व घोसवरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं वारदात से जुड़े पहलुओं पर छानबीन शुरू की. घटनास्थल नालंदा में होने को लेकर शव को सरमेरा पुलिस ने जब्त किया. इस कांड में घोसवरी व सरमेरा थाने की पुलिस संयुक्त कार्रवाई में जुटी है.
दहेज नहीं मिलने पर बेटी के ससुराल वाले ने मल्हू को जान से मारने की धमकी दी थी. दरअसल उसकी बेटी की शादी शेखपुरा जिले के लोदीपुर गांव में पांच वर्ष पहले लल्लू यादव से हुई थी. शादी के थोड़े दिनों बाद लल्लू को पुलिस की नौकरी लग गयी.
वह ससुर से 10 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दिया. वह दहेज नहीं मिलने पर पत्नी का गौना कराने से इन्कार कर रहा था. इधर मल्हु सामाजिक स्तर पर दबाव बनाकर अपनी बेटी को ससुराल भेजने के प्रयास में था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया था. सोमवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए कुम्हरा में पंचायत बुलायी गयी थी, लेकिनपंचायत से पहले ही गोली मारकर मल्हु की जान ले ली गयी. कुम्हरा गांव में नागपंचमी मनाने की तैयारी चल रही थी. मल्हू घर से पूजा के लिए सामान लाने निकला था.
पर उसे क्या मालुम मौत उसकी पीछा कर रही है. उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि लोदीपुर के लल्लू यादव (मृतक का दामाद) की बहन का भी ससुराल कुम्हरा गांव में है. लल्लू के बहनोई की इस हत्याकांड में मुख्य भूमिका है. दहेज की खातिर हत्या की वारदात से लोग हैं.
इधर मल्हू (मृतक) की पत्नी का रो रो कर हाल बेहला था. मल्हू खेती कर अपने पांच बच्चे का परवरिश कर रहा था. पति की मौत के बाद उसे अपने बच्चे की जिमेदारी उठाने की चिंता सता रही थी. लोग उसे ढाढ़स बंधाने के प्रयास में जुटे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement