विधानसभा सत्र दूसरा दिन : ….जब स्वास्थ्य मंत्री चंद्रवंशी ने कहा, घूस लेने का आरोप साबित करें, दे दूंगा इस्तीफा

रांची : विधानसभा सत्र का दूसरे दिन हंगामेदार रहा. मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झाेंक हुई. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पर एक कार्यक्रम में ग्रामीणों को पैसे लेने-देने और वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष ने माेर्चा खोल दिया. वहीं, चंद्रवंशी ने कहा िक घूस लेने का आरोप साबित कर दें, तो हम इस्तीफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 6:39 AM
रांची : विधानसभा सत्र का दूसरे दिन हंगामेदार रहा. मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झाेंक हुई. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पर एक कार्यक्रम में ग्रामीणों को पैसे लेने-देने और वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष ने माेर्चा खोल दिया. वहीं, चंद्रवंशी ने कहा िक घूस लेने का आरोप साबित कर दें, तो हम इस्तीफा दे देंगे. इधर, सत्ता पक्ष ने भी गलत तरीके से आदिवासी जमीन खरीदने का आरोप लगाते हुए हेमंत सोरेन को घेरा.
विपक्ष ने वायरल वीडियो का मुद्दा उठाया : सदन की कार्रवाई शुरू होते ही प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के वायरल वीडियो का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में मंत्री का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होता है. विधायक पदाधिकारी को पीटते हैं. हमारे विधायक होते, तो सदस्यता चली जाती.
हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग पर अड़ गये. इस दौरान झामुमो विधायक वेल में घुस गये और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं, झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि मंत्रिमंडल की सामूहिक जिम्मेवारी होती है. पूरे सदन की बदनामी हुई है. सदन के नेता वक्तव्य दें.
तोड-मरोड़ कर पेश किया वीडियो : राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मीडिया की बातों को आधार बना कर आरोप नहीं लगाया जा सकता है. बिना प्रमाण के प्रतिपक्ष के नेता बात न करें. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि वीडियो तोड-मरोड़ कर पेश किया गया है.
मैंने चबूतरा बनाने के लिए ग्रामीणों को चंदा दिया था. पैसा आने पर उन्हें लौटाने के लिए कहा था. घूस लेने की बात प्रूफ कर दें, तो हम इस्तीफा दे देंगे. अगर साबित नहीं कर पाते हैं, तो आप (हेमंत सोरेन) इस्तीफा दीजिए. इसके बाद सत्ता पक्ष के निर्भय शाहाबादी, बिरंची नारायण, अनंत ओझा सहित कई विधायक का कहना था कि प्रतिपक्ष के नेता ने भी गलत तरीके से कई जगह जमीन खरीदी है.
हेमंत सोरेन ने मंत्री काे लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की : अपने ऊपर लगे आरोप पर हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी जमीन खरीद मामले में कल्पना सोरेन का ही नाम क्यों आ रहा है. सरकार में हिम्मत है, तो आदिवासी जमीन खरीद पर बनी एसआइटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करें.
स्पीकर ने हो-हल्ला के बीच कहा कि मंत्री ने पक्ष दे दिया है, बात खत्म करें. तब हेमंत ने स्वास्थ्य मंत्री काे लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. मंत्री रणधीर सिंह, राज पलिवार सहित कई विधायकों ने इसका विरोध किया. कहा कि : दूसरे पर आरोप लगाने वाले ने महाचोरी की है.
झारखंड को लूटा है. सीपी सिंह ने कहा कि कोई किसी को ऐसे नहीं बोल सकता है. झामुमो विधायकों का हंगामा बढ़ता देख, स्पीकर नाराज हो गये. उन्होंने हेमंत से कहा कि दिमाग में लेकर आये हैं कि सदन चलने नहीं देंगे, तो कोई बात नहीं. सदन चलने दीजिए. साथ ही हेमंत की टिप्पणी को स्पीकर ने कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद पक्ष-विपक्ष के नेता शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version